Blog

कोयला व्यापारी के आत्महत्या मामले में पुलिस बरत रही लापरवाही…सुसाइट नोट में दर्ज नाम के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की रुचि नहीं

मृतक के परिजनों का अब तक नहीं हुआ बयान

सुसाइट नोट में लिखे हुए आरोपियों के खिलाफ अब तक नहीं हुआ जुर्म दर्ज

सरगांव पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

मृतक की भांजी दामाद और बहन ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप

बिलासपुर। कोयला व्यापारी के सुसाइड मामले में पुलिस की जांच धीमी
कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक के सुसाइड मामले की जांच धीमी गति से चल रही है।

दरअसल घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम लिखा गया है, उनका बयान दर्ज भी नहीं किया है। पुलिस मृतक के परिवार के कुछ सदस्यों का ही बयान लिया है। घटना की जांच सरगांव थाना पुलिस कर रही है। मृतक कोयला कारोबारी ने सुसाइड नोट पर अपने मुंशी समेत अन्य लोगों पर आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

बता दे तिफरा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर था। साथ ही वो कोयला डिपो भी चलाता था। बीते मंगलवार को जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन और दोस्त आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के कब्जे से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है कि कोयला कारोबारियों राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट ने बर्बाद कर दिया है। 70 लाख के कर्ज का भी जिक्र किया है। इस मामले की जांच सरगांव थाना की पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम लिखा गया है, उनका बयान भी दर्ज नहीं किया गया है। सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा कि नरेंद्र कौशिक मामले में जांच अभी चल रही है। सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम आया है। उनका बयान नहीं लिया गया है। अभी पीड़ित पक्ष के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी कई लोग इलाहाबाद गए हुए हैं तो पुछताछ बाकी है। आरोप से संबंधित सबुत जब्त किया जाएगा। इसके बाद जांच आगे बढ़ेगी।


कोयला कारोबार में पार्टनर थे कोटवानी और साथी

मृतक नरेंद्र कौशिक के साथ राजेश कोटवानी और उसके साथ कोयला के काम में।पार्टनर थे। इसलिए भरोसा भी एक दूसरे पर था। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाकर राजेश कोटवानी में धोखाधडी किया और लाखों का चूना लगा दिया।


कोल डिपो में लाखो का कोयला,लोडर और हाइवा समेत गाड़िया गायब

मृतक ने आत्महत्या करने के पहले अपने चारों साथियों का नाम लिखा और जहर खाक जान दे दी। खुदकुशी करने के पहले उसने पूरी कहानी लिखी और मौत को गले लगा लिया।इस मामले में मृतक ने यह तक लिखा था कि उसे बर्बाद करने में उसके साथियों ने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है।लोडर,हाइवा और अन्य वाहनों को जबरदस्ती ले गए और डिपो में रखे लाखो के कोयला को बेचकर खा गए।

पुलिस को सुसाइट नोट के बाद अब किसका इंतजार

सुसाइट नोट मिलने के बाद अक्सर पुलिस नाम लिखे हुए लोगों को गिरफ्तार कर लेती है और उसके बाद उनसे पूछताछ करती है लेकिन इस मामले में जरा भी ऐसा नहीं है बल्कि आरोपी खुलेआम घूम रहे है और सेटिंग करने में लगे हुए है।


मोबाइल की जांच और गाड़ियों की हुई जांच

पुलिस का कहना है कि मोबाइल से काल डिटेल और व्हाट्सएप में हुए चैटिंग के बारे में जांच पड़ताल किया जायेगा।
उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
साथ ही गाड़ी में जहर खाने के मामले को भी बारीकी से देखा रहा है।


कोयला कारोबारी के मामले में अभी पहले पक्ष का बयान लिया जाएगा।उसके बाद आरोपियों का बयान लिया जाएगा।

संतोष शर्मा
थाना प्रभारी सरगांव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *