क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 टीम घोषित…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी u-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी में 10 नवंबर को अंडर 19 ट्रायल लिया गया था ,जिसमें 104 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला , दिलीप सिंह, एस जावेद और सुशांत शुक्ला, द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाज़ी, फिल्डिंग और फिटनेस को देखते हुए संभावित 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया ।
उसके बाद चयनित खिलाड़ियों कैंप लगाया गया।
और जिसमें खिलाड़ियों का फीटनेश कराया गया , खिलाड़ियों के फिल्डिंग में काम किया गया और उसके कुल 15 सलेक्शन मैच कराया गया और खिलाड़ियों के प्रर्दशन को अच्छे से देखकर उनकी बारीकियों को देखते हुए ही बिलासपुर खिलाड़ियों का का चयन अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया।
पहली बार इस प्रतियोगिता में बिलासपुर की दो टीम भाग ले रही है, जिसमें बिलासपुर ब्लू की टीम अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल पहुंचकर एलिट ग्रुप के क्वालीफाई किया, जिसकी वजह से एलिट ग्रुप में बिलासपुर की 2 टीम भाग ले रही है, पहला बिलासपुर और दूसरा बिलासपुर ब्लू है।
बिलासपुर ब्लू अंडर 19 के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:- आदित्य श्रीवास्तव को बिलासपुर ब्लू टीम के कप्तान बनाया गया है इसके अलावा धनंजय नायक, ऋषभ शर्मा, मोहम्मद साद, विग्नेश गिरी, समर्पित राज एंड्रयूज, आर्यन जायसवाल, अनुज चंद्रा, अयान उपाध्याय, कासिम मोहम्मद, विशेष सिंह, उत्कृष्ट तिवारी, आकशदीप सिंह, वरुण प्रजापति, जयंत यादव , संदेश दुबे, वेदांत वैष्णव, प्रवीण सिंह मरावी है, अतिरिक्त खिलाड़ी यश ठाकरे, ललित सोनकर और सिद्धांत सिंह है ।
बिलासपुर ब्लू अंडर 19 टीम के कोच सुशांत शुक्ला है|
बिलासपुर अंडर 19 टीम इस प्रकार है बिलासपुर टीम का कप्तान शैवाल सरकार , आर्यन सिंह, गुणवंत अवस्थी, योगेश कुमार, अनुभव सोनी, आयुश तोड़ेकर, दीपक कुमार साहू, एम गतिक राव, हर्षित सिंह, कुशाग्र तिवारी, पियूष चंद्रा, रणवीर चड्डा, उत्कर्ष तिवारी, युवराज कश्यप, आयुश शर्मा, अमन मौर्य, हर्ष कुमार, आदित्य देव खटकड़ अतिरिक्त खिलाड़ी सूर्यांश स्वर्णकार, आरव राय, दिव्यांश मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, प्रथम मोटवानी, गुरवीर चावला, नागेश मरकाम, कविश नायडू ,वरनजीत सिंह टीम के कोच एस जावेद है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 5 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा यह प्रतियोगिता के सभी मैचेस चार दिवसीय होगा।
अंडर 19 एलिट ग्रुप में प्रतियोगिता के लिए 2 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए और ग्रुप बी है। जिसमें बिलासपुर ब्लू ग्रुप ए में और बिलासपुर ग्रुप बी में है।
बिलासपुर ब्लू का पहला मैच 10 से 13 जनवरी से कांकेर के मैदान में कांकेर के मध्य खेलेगी, दूसरा मैच 15 से 18 जनवरी रायपुर के मध्य खेलेगी, तीसरा मैच 20 से 23 जनवरी को महासमुंद के मध्य खेलेगी और चौथा मैच 25 से 28 जनवरी को धमतरी के मैदान में बीसीए के मध्य खेलने उतरेगी।
ग्रुप ए में बिलासपुर ब्लू के अलावा रायपुर, महासमुंद , कांकेर और बीसीए है
वही बिलासपुर का मैच का पहला मैच 10 से दल्लीराझरा में बीएसपी के मध्य खेलने उतरेगी, दूसरा मैच 15 जनवरी को राजनांदगांव के मध्य , तीसरा मैच 20 जनवरी को रायपुर के आरडीसीए मैदान में कोरबा के मध्य होगा और चौथा मैच 25 जनवरी को प्लेट कंबाइंड के मध्य होगा।
ग्रुप बी बिलासपुर के आलावा में कोरबा, प्लेट कंबाइंड, बीएसपी , और राजनांदगांव है।
9 जनवरी को बिलासपुर ब्लू कांकेर के लिए रवाना होगी और बिलासपुर टीम दल्लीराझरा के लिए रवाना होगी।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।