क्रिकेट संघ बिलासपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन u19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में……
बिलासपुर / क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़ी ही हर्ष की बात है की बिलासपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे के लिए चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अंडर 19 चयनकर्ता द्वारा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों का चयन अंडर 19 स्टेट टीम के लिए किया गया है।
जिसमें सबसे पहले स्टेट कैंप लगाया गया उसके बाद फिर सलेक्शन मैच कराया गया फिर छत्तीसगढ़ अंडर 19 स्टेट टीम के 16 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बिलासपुर के विवेक यादव को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट टीम का कप्तान बनाया गए है
जिसमें बिलासपुर के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है विवेक यादव (c)
धजनंजय नायक, उपेंद्र कुमार यादव और अंकित कुमार का चयन किया गया है।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ अंडर 19 टीम विदर्भा और महाराष्ट्र के मध्य 15 से 19 सितंबर को नागपुर में प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
उसके पश्चात् अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 लीग मैच होगा जिसमें छत्तीसगढ़ अपना पूरा मैच हैदराबाद के मैदान में खेला जाएगा।
अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मध्य, 6 अक्टूबर को उतराखंड के मध्य, 8 अक्टूबर को केरला के मध्य, 10 अक्टूबर को बिहार के मध्य और 12 अक्टूबर को सिक्किम में मध्य खेलने उतरेगी।
सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया