Blog

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 23.80 लाख की ऑनलाइन ठगी

एमबीए छात्रा बनी सायबर फ़्रॉड की शिकार, मामला दर्ज,

बिलासपुर । साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से 23.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुई पीड़िता अंकिता साहू निवासी रामा वैली, बोदरी, बिलासपुर, एमबीए की तैयारी कर रही है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता अंकिता साहू के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को वामिका राठौर नामक युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे “डेली इन्वेस्टमेंट 805” नामक ग्रुप में जोड़ा। शुरुआत में 10,000 रुपये निवेश करने पर उसे 1,500 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद ठगों ने एक अनुबंध का हवाला देकर अधिक पैसे निवेश करने को कहा। अंकिता ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 23.80 लाख रुपये जमा कर दिए।जब अंकिता ने अपनी राशि वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने 60 लाख रुपये कमीशन जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने अपनी मां व बहन को घटना की जानकारी दी। परिवार की सलाह पर अंकिता ने साइबर थाना, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आरोपियों के नाम वामिका राठौर, रमेश, नरेश और कुशाल राव कड़ाते की पहचान की है, जिनके मोबाइल नंबरों के जरिए ठगी की गई। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने आमजनता से अपील की

बिलासपुर साइबर थाना ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें और इस तरह के लालच से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:25