Blog

क्रिसमस पर्व पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस ने रोटरी क्वींस गार्डन में क्रिसमस कार्निवल का किया आयोजन

खासखबर बिलासपुर / बच्चो को थोड़ा प्यार दीजिए और बदले में खूब खुशिया पाइये
बस इसी बात को यथार्थ करते हुए क्रिसमस पर्व पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस के द्वारा गौरव पथ स्थित वसुन्धरा नगर में रोटरी क्वींस गार्डन में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें २०० ज़रूरतमंद बच्चो को आमन्त्रित किया गया । इस मेले में तरह तरह के स्वादिष्ट एवम् बच्चों के मनपसंद व्यंजनों जैसे केक , डोनट , पावभाजी , नूडल्स आदि के स्टाल लगाए गये। साथ ही गेम्स के स्टाल का भी बच्चों ने बहुत आनंद लिया। छत्तीसगढ़ी गानो पर बच्चे जमकर थिरके। बच्चो की विदाई उन्हें खूबसूरत उपहार देकर की गई। रोटरी क्लब ऑफ़ क्वींस के मेंबर्स ने कोशिश की संता बनकर बच्चो की रंगविहीन ज़िंदगी में रंग भरने की ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष आँचल अगीचा , सचिव रचना जैन सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता , शिल्पी चौधरी, मनीषा जयसवाल, रुचिका कौर,नेहा गोविंदानी,स्वाति श्रीवास्तव,एकता वीरवानी, भावना चोपड़ा, संगीता चोपड़ा,रिंकी उपवेज़ा , वन्दना सिंह, रुक्मणी दीवान का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *