Blog

खबरदार:अगर आप 9 अप्रैल को इस सड़क मार्ग से जा रहे है तो सावधान हो जाइये…हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा में ट्रैफिक पुलिस ने आने जाने वालो के लिए मार्ग व्यवस्था में किया परिवर्तन….देखिए रूट चार्ट….

खासखबर बिलासपुर / दिनांक 09 अप्रैल को “हिंदू नव वर्ष” के अवसर पर पुलिस मैदान बिलासपुर के पास से झांकी एवं शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग सत्यम चौक, अग्रसेन चौक,लिंक रोड, तारबहार चौक, शिव टॉकीज चौक,गांधी चौक,जूना बिलासपुर रोड, गोल बाजार, सदर बाजार ,सिम्स चौक,देवकीनंदन चौक होते हुए तिलक नगर हनुमान मंदिर पहुंचकर समापन होगी।इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस, थाना यातायात के ए0एस0पी0 नीरज चंद्राकर ने बताया कि- शोभा यात्रा के दौरान आम जनों की सुविधा हेतु मार्ग व्यवस्था में यातायात के जवान अधिकारी एवं शोभायात्रा के आगे एवं पीछे पेट्रोलिंग पार्टी ,थाना स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही साथ आमजनो की सुविधा हेतु परिवर्तित मार्ग व्यवस्था में भी यातायात के जवान तैनात किए जाएंगे, जिससे कि शहर यातायात सुचारू रूप से जारी रहे।इस बाबत समाचार के माध्यम से आम जनों की सुविधा हेतु रोड मैप भी बनाकर प्रकाशित किए गए हैं शोभा यात्रा दोपहर 16 बजे प्रारम्भ होगा अतः आम जन यातायात परिवहन के समय प्रवर्तित मार्ग एवम शोभा यात्रा के रूड को ध्यान रख परिवहन करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *