“खासखबर की खबर असर”: बिजौर के शासकीय प्राथमिक शाला का मरम्मत कार्य प्रारंभ…खबर के बाद जागा प्रशासन….मौके पर पहुंचे थे DEO समेत अधिकारी
*खासखबर छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से खबर को किया था प्रकाशित*
*बाल-बाल बचे थे शिक्षक,घटना होती तो हो सकता था बड़ा हादसा*
खासखबर बिलासपुर / जिले के विकासखण्ड बिल्हा के प्राथमिक शाला बिजौर में 13 मार्च को स्टॉफ रूम के छत के प्लास्टर गिरने की जानकारी प्राप्त हुई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर बिलासपुर से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहू, रामेश्वर जायसवाल, ए.पी.सी. एवं वर्षा साहू, उप अभियंता, नगर पालिक निगम, के संयुक्त दल ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्लास्टर मरम्मत एवं छत के वाटर प्रुफिंग हेतु प्राक्कलन तैयार किया। नगर पालिक निगम के द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति के अनुसार कलेक्टर बिलासपुर द्वारा मरम्मत कार्य हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से 1 लाख 98 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा से ही विद्यालय का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
आपको बता दे इस स्कूल की खबर को हमने *खासखबर छत्तीसगढ़* पोर्टल में लगाया था…और इसे जिला प्रशासन समेत शिक्षा विभाग को अवगत कराया था….जिसके कारण इस स्कूल का काम शुरू हो सका….फ़िलहाल इस निरिक्षण के अवसर पर DEO टी.आर.साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजौर का आकस्मिक निरीक्षण किया… जिसमें समस्त शाला पंजी, शिक्षक दैनंदिनी , शैक्षणिक व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन , स्वच्छता आदि का निरीक्षण किए ।