Blog

गरीबों का राशन ग़ायब,कभी स्टॉक खत्म तो कभी कुछ और बहाना अंत मे दुकानदार कहता है अगले महीने आना,लेकिन अंगूठा अभी लगा दो

बिलासपुर। गरीबों का राशन हितग्राहियों तक नही पहुंच पा रहा है कभी स्टॉक खत्म होने की बात कहते है तो कभी राशन नही पहुंचने की बात कहकर राशन दुकान संचालक पल्ला झाड़ लेते है,जांच करने पहुंचे अधिकारी भी एक ही जवाब देते है की उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।वही आपको कुछ बता पाएंगे।

दरअसल यह पूरा मामला पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह का है। जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे हेराफेरी को लेकर कई बार शिकायत हो चुकी है। शिकायत मिलने पर अधिकारी जांच करने आते है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर हितग्राहियों को झुनझुना पकड़ा दिया जाता हैं। देखा जाए तो अभी तक कार्यवाही के नाम पर हितग्राहियों को कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। तीन बार अधिकारी जांच करने आ चुके हैं उसके बावजूद भी हितग्राहियों को प्रति माह चावल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की सितंबर महीने में फिंगर लगता हैं। अक्टूबर में चावल देते हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी, सरपंच और जिला प्रशासन के पास की थी।जब शिकायत हुई तो आनन फानन में खाद्य अधिकारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिन्होने जांच किया तो पाया की वाकई में राशन दुकान में स्टॉक कम है। जिसके बारे में राशन दुकान संचालक से पूछताछ की गई तो उसने भी कुछ जवाब नही दिया। लेकिन थोड़ी ही देर में जांच टीम में पहुंची नायब तहसीलदार के सामने संचालक नंद कुमार यादव के भाई रामकुमार यादव ने जांच से नाराज होकर ज़ोर ज़ोर से हल्ला करने लगा और हितग्राहियों को धमकी देने लगा।इतना ही नही ग्रामीणों का कहना है की आक्रोशित होकर वह यह बोल दिया कि
जिसको जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता, मै राशन अपनी मर्जी से दूंगा और इस महीने का अगले महीने दूंगा,यह सुनकर हितग्राही थोड़ा सा डरे सहमे रह गए।लेकिन इसी बीच दबी जुबान से हितग्राहियों ने ने कहा कि अगर इस बार हमें प्रति माह चावल नही मिलेगा तो हम मुख्यमंत्री से गुहार लगाने रायपुर जाएंगे।

शिकायत मिलने पर पहुंची नायब तहसीलदार

नायब तहसीलदार पूनम ने जांच किया और बोली कि जांच रिपोर्ट बड़े अफसरों को सौंप दी हुं, मैने अधिकारियो के निर्देश के तहत जांच किया है और चांवल का स्टॉक में कमी तो मिली है, इसके लिए आगे की कार्यवाही बड़े अफसर ही करेंगे। कुछ हितग्राहियों ने है महीने चांवल शक्कर नही मिलने की बात भी कही है,और समय पर राशन नही मिलने की बात बताई है।

सहायक खाद्य अधिकारी बोले जांच के बाद बता पाऊंगा

हितग्राहियों की शिकायत मिलने पर सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी ने फोन में बात करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर जांच में मस्तूरी आया हूं
बिना जांच के कुछ कहना मुश्किल है। गड़बड़ी की शिकायत मिली है जो जांच के बाद हो क्लियर हो पायेगा।

क्या कहते है ग्रामीण

गोडाडीह के ग्रामीणों का कहना है की राशन दुकान संचालक की शिकायत अभी से नही बल्कि काफी दिनो से है,लेकिन गड़बड़ी करने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती है,जबकि राशन डकार भी लिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *