Blog

गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…तखतपुर में मचा रहे थे हंगामा…..हुई कार्रवाई

तखतपुर पुलिस ने भेजा जेल।

बिलासपुर / थाना तखतपुर क्षेत्रातर्गंत शहर के मध्य में सिरफिरे बदमाशो के द्वारा सामाजिक ,धार्मिक उत्सव में आये दिन अशांति फैला रहे थे। दिनांक 19.07.2024 को भी बदमाश अरूण राजपूत निवासी निगारबंद अपने अन्य 6 साथियो सहित लाठी ,डंडा हाकी स्टीक, राड लेकर देवागन मोहल्ला तखतपुर पहुच गये तथा वंहा आम जन में भय पैदा करते हुये उत्पात मचाते हुये गुण्डागर्दी करने लगे देवागन मोहल्ले के नागरिको के द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई । हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह द्वारा बदमाशो के कृत्य को संज्ञान में लेकर उक्त बदमाशों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जिस पर थाना स्तर में टीम गठित कर दिनांक 24.07.2024 के बदमाशो की धरपकड कार्यवाही किया गया आरोपियो अरूण लोधी पिता बुधराम लोधी उम्र 19 साल पता निगारबंद थाना तखतपुर , अभय यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 23 साल पता निगारबंद थाना तखतपुर , राकेश यादव पिता प्रभु यादव उम्र 21 साल पता निगारबंद थाना तखतपुर ,नंदकिशोर पिता बलराम धुरी उम्र 19़ साल पता बरेला थाना जरहागांव मुगेली , रंजित प्रसाद पिता चंद्रकांत उम्र 22 साल पता निगारबंद थाना तखतपुर ,प्रदीप ध्रुवंशी पिता पवन धु्रवंशी उम्र 24 साल पता बरेला थाना जरहागांव और प्रेम पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 23 साल पता जनकपुर रोड तखतपुर के विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही किया जाकर न्यायालय पेस किया गया सभी बदमाशो का जेल वारंट जारी होने पर जेल दाखिल किया गया हैं। तथा अन्य फरार बदमाश जो घटना बाद से फरार है पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है। इसी प्रकार थाना तखतपुर क्षेत्र के गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश तथा आदतन बदमाशो को भी थाना तलब कर शांति भंग करने पर कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *