गोलबाजार पुलिस ने “लूट” के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…..आरोपियों के कब्जे से लूटे गये नगदी रकम और बाइक जप्त…
रायपुर / दरसल प्रार्थी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/05/2024 को प्रातः करीब 10.35 बजे मल्टीलेवल पार्किंग पेट्रोल पंप के पास खड़ा था कि 2 लड़के एक दोपहिया वाहन मोपेड में आकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर अपने वाहन में बैठाकर पंजाब होटल के पास मौदहापारा ले गए तथा मारपीट कर प्रार्थी के जेब में रखे 19,500/- रुपए नगदी रकम निकाल लिए और वहां से भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर संदेही विनोद पोपतानी तथा कमालुद्दीन उर्फ कमाल खान द्वारा घटना कारित करना पाए से संदेहियों की पातासाजी कर पकड़े जाने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शिनाख्तगी कार्यवाही कराया जाकर आरोपी
विनोद पोपतानी पिता चंदू लाल उम्र 39 साल ओम अस्पताल के पीछे रायपुरा थाना डीडी नगर जिला रायपुर (छ०ग०)
और .कमालुद्दीन उर्फ कमाल खाना पिता मोहनुद्दीन उम्र 34 साल साकिन ग्राम खम्हारिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर (उ.प्र.) हाल पता कल्लू गैरेज के पीछे थाना मौदहापारा रायपुर (छ.ग.)
को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 19500/- रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन मोपेड को जप्त कर कार्यवाही किया गया।संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक पुणे सिंह जुर्री, आरक्षक क्रमांक 733 अजीत कुमार गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 1545 संदीप सिंह, आरक्षक 1865 नियाज़ खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।