Blog

गोलीकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार ….ग्लोब चींक के पास सेन्ट्रल एवेन्यु मे गोली चलाने वाले अमित जोश के 2 सहयोगी आरोपी गिरफ्तार….आरोपी आर.यशवंत नायडु एवं अंकुर शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

* थाना कोतवाली सेक्टर 06 की कार्यवाही।


*धारा 307, 120बी, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

भिलाई नगर/
प्रार्थी रमनजीत सिंह पिता  अवतार सिंह उम्र 30 साल साकिन जेएमक्यु, कालोनी क्वाटर 07 विश्रामपुर गिला सुरजपुर द्वारा दिनांक 26.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 26.06.2024 की रात्रि करीबन 01.20 बजे पटनास्थल सेक्टर 10 पुलिया के पास सेन्ट्रल एवेन्यु रोड में अमित जोश एवं उनके साथी सागर बाघ उर्फ डागी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा एक राय होकर वाद विवाद करते हुये हत्या करने की नियत से अमित जोश के द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से गोली मारकर प्रार्थी के दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गंभीर चोंट पहुंचाया है। जो मुतजरर का मेकाहारा अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 285/2024 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्ां एक्ट कायम किया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर उप. पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी अमित जोश गोरिश एंव सागर बाघ उर्फ डागी के साथ कार स्टीम वाहन क्र CG 07 6204 में घटना स्थल पर उपस्थित होना एंव आपराधिक षडयंत्र में शामिल होना पाया गया है प्रकरण में घटना स्थल निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से कारतुस के खाली खोखे व अन्य साध्य संकलित किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अंकुर शमी आदतन अपराधिक प्रवित्ति का आरोपी है जिसके विरुद्ध भिलाई नगर सहित अन्य धानो में लूट भार पीट एंव हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है प्रकरण का अन्य आरोपी यशवंत नायडू घटना के पचात भी स्वय एंव मुख्य आरोपी अमित जोश के बचाव के लिए षडयंत्र पूर्वक घटना स्थल एंव आस पास उपस्थित रह कर पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा एंव पटना को रोशन स्टारली द्वारा अआम दिया गया है बोल कर अपवाह फैलाने एंव षडयंत्र कारित करने की कोशिश किया है इसके विरुद्ध भिलाई में मार पीट एंव अन्य सगीन धाराओ में अपराध पंजीबद्ध है।
घटना मे शामिल आरोपी 1. आर. यशवंत नायडू पिता आर. रवि कुमार उम्र 31 साल साकिन सेक्टर 05 सड़क 27-28 क्याटर नं. 09 बी भिलाई नगर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग 2. अंकुर शर्मा पिता बसंत कुमार शर्मा उम्र 31 साल साकिन सेक्टर 06 सड़क एवेन्यु ए क्वाटर 03 एफ भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। दो आरोपी अमित जोश एवं सागर बाप उर्फ डागी की पतासजी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *