घर में शराब बेचते युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। घर में शराब बेचने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। इस मामले में सीपत पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सीपत पुलिस ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रहार किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि ग्राम गुड़ी में खुलेआम महुआ शराब की बिक्री हो रही है। एक युवक अपने घर में भट्टी बनाकर कच्ची शराब बनाकर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। तब वहां शराब पीने वालों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस देखकर लोग भाग निकले। पुलिस की टीम ने दबिश देकर ग्राम गुड़ी निवासी दिलीप कुमार लोनिया (35) के मकान की तलाशी ली। घर के आंगन से तीन लीटर शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत 300 रुपए है।