Blog
चक्रधरनगर पुलिस कर रही अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई….ग्राम सकरबोगा में की शराब रेड कार्रवाई में 8 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
खासखबर रायगढ़ । जिले में अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है । विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी दिशा में थाना प्रभारीगण को कई क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं प्राप्त हो रही है । इसी कड़ी में कल दिनांक 21/12/2023 को टीआई चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम सकरबोगा में अमर किसान के बाड़ी पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । टीआई चक्रधरनगर को सूचना मिली थी कि अमर किसान अवैध रूप से अपने बाडी में महुआ शराब की बिक्री करता है, पुलिस को छापेमार कार्यवाही में *आरोपी अमर किसान पिता जनक राम किसान उम्र 25 साल निवासी सकरबोगा थाना चक्रधरनगर* के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ जिसकी विधिवत रूप से जप्ती की गई है । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । टीआई चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में उक्त करवाही में प्रधान आर संजय तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव, आरक्षक शैलेन्द्र पैकरा, रंजीत भगत, श्याम सिदार और नारायण राठिया की विशेष भूमिका रही ।