Blog
चाक़ूबाजो को बुलाया गया सिटी कोतवाली थाना….
खासखबर रायपुर /
रायपुर कोतवाली अनुभाग के चाकूबाजो को थाना लाया गया था जिसे आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक समझाइश एवं आवश्यक निर्देश दिया गया….आपको बता दे होली पर्व को देखते हुए SSP ने इस तरह की कार्रवाई करने का आदेश दिया है…यही कारण है कि सभी चाक़ूबाजो को एक साथ बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया….