Blog

चाकूबाज अर्जुन पाटले एवं 1 अन्य आरोपी सहित  2 आरोपी गिरफ्तार….

प्रकरण में संलिप्त 01 विधि के साथ संघर्षत बालक को भी किया गया है निरूद्ध

थाना अभनपुर एवं थाना माना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थीयों के साथ चाकूबाजी की घटनाओं को दिये थे अंजाम।

शराब पीने हेतु पैसेन नही मिलने एवं पुरानी रंजिश के कारण किये थे घटना को कारित।*

आरोपी अर्जुन पाटले है थाना अभनपुर का गुण्डा बदमाश, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में दर्ज

चोरी, हत्या, लूट, जानलेवा हमला करने एवं मारपीट करने जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध में रह चुका है जेल निरूद्ध

वर्ष 2023 में जिला दण्डाधिकारी रायपुर महोदय द्वार किया गया था अरोपी अर्जुन पाटले को जिला बदर।

प्रकरण में संलिप्त है 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक

तीनों के कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग सोने की अंगूठी एवं 01 नग मोबाईल फोन को किया गया है जप्त




रायपुर  – प्रार्थी नमन भारत ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.09.2024 को सुबह 09.15 बजे अभनपुर उपरपारा पीपल पेड़ के नीचे बैठा था, उसी समय अर्जुन पाटले अपने साथी कुणाल तिवारी एवं 01 अन्य लड़के के साथ प्रार्थी के पास आये और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे तब प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उनके द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के गाल एवं गले के पास वार कर गंभीर चोट पहंुचा कर फरार हो गये थे। जिसपर तीनों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 327/24 धारा 191(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर अटल नगर  कर्ण कुमार उईके द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर को आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी अर्जुन पाटले, कुणाल तिवारी एवं 01 अन्य लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के पतासाजी करते हुए उनके छिपेन के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी अर्जुन पाटले, कुणाल तिवारी तथा अपचारी बालक की पतासाजी करते हुए पकड़ा गया।
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अर्जुन पाटले द्वारा अपने साथी विधि के साथ संघर्षतर बालक के साथ मिलकर थाना माना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी वीरेन्द्र साहू के साथ थाना माना क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे टेमरी नाला के पास प्रार्थी के साथ पुरानी रंजीश को लेकर प्रार्थी के शरीर पर नुकीली वस्तु से वार कर उसे गंभरी रूप से घायल कर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 405/24 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमें भी आरोपियों की गिरफ्तार की जावेगी।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना से संबंधित 1 नग सोने की अंगूठी, 1 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन एवं 3 नग चाकू जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
आरोपी अर्जुन पाटले थाना अभनपुर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर में मारपीट, हत्या, लूट, आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी अर्जुन पाटले के विरूद्ध वर्ष 2023 में माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मोह. कयूम, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, महेन्द्र राजपूत, आर. राकेश सोनी, धनेश्वर कुर्रे, गौरीशंकर साहू, प्रवीण मौर्य, लालेश नायक तथा थाना अभनपुर से उनि सोमल सिन्हा एवं आर. छगन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:45