चार दिन से परेशान सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की
खुदकुशी करने के कारण पता नहीं चल पाया है, सकरी पुलिस जांच में जुटी है
बिलासपुर। सकरी बटालियन में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर सकरी पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। हालंकी आत्महत्या करने का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
सकरी पुलिस ने बताया कि असम का रहने वाले सीआरपीएफ जवान गगन पाठक पिता झामिल (46) रविवार को सुबह अपने मकान से बाहर नहीं निकले। वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद स्टाफ के लोगों ने खिड़की से देखा तो गगन पाठक का शव फंदे पर लटकते मिला। इसके बाद सकरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारकर तलाशी ली। पूछताछ में मृतक जवान के साथियों ने पुलिस को बताया कि गगन पाठक बीते 3-4 दिनों से परेशान रहते थे। वे किस बात को लेकर परेशान थे, इस बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।