चावल नही देने की बात पर राशन दुकान संचालक की जमकर पिटाई…आक्रोशित ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज
बिलासपुर – राशन नहीं देने के कारण आक्रोशित ग्रामीणो ने दुकान संचालक की जमकर पिटाई कर दी है यह पूरा मामला हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेडपार का बताया जा रहा है जहां के उपसरपंच और शासकीय राशन दुकान के संचालक गणेश कर्मकार के साथ ग्रामीणों ने राशन नहीं देने के बात पर विवाद करते हुए मारपीट की है मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मेडपार बाजार निवासी गणेश कर्मकार ने हिर्री थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 17.11.24 को रात्रि 08.30 बजे जब प्रार्थी अपने घर के पास था तभी मेरे गांव का स्वरूपचंद जागडे, नरेश चतुर्वेदी मेरे पास आया और बोला कि चांवल क्यों नहीं दे रहे हो तब प्रार्थी ने बोला कि सिस्टम मे आंनलाईन चावल नही दिखा रहा है जिस वजह से हितग्राहीयों को चावल का वितरण नही कर पा रहा हूं जिसकी सूचना कलेक्टर आफिस खाद्य विभाग में लिखित सूचना दे दी गई है। जिसके बाद भी स्वरूपचंद जागडे, नरेश चतुर्वेदी तुम जान बूझकर चावल का वितरण नहीं कर रहे हो बोलते हुए। दुकान संचालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे प्रार्थी के दाहिने गाल, होठ, बाया तरफ पसली में गंभीर चोट आई है। मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद हिर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।