Blog

चोरी करने वाले शातिर बदमाशों एवम् चाकू रखकर घूमने वाले बदमाशों पर पुलिस का प्रहार….15 लाख चोरी के भी फरार 5 आरोपी गिरफ्तार

रात्रि चेकिंग मे धरा गया चाकू एवं चापड जप्त

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् शहर मे अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगातार निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी ने सिरगिटटी पुलिस टीम के साथ रात्रि मे सघन चेकिंग कर रात्रि मे घुम रहे लडको रोक कर चेक किया जा रहा था । चेकिंग के दौरान आरेापी अरबाज खान पिता सादिक खान उम्र 22 साल निवासी दूसरा पानी टंकी के पास यदुनंदन नगर तिफरा से बटनदार धार दार चाकू जप्त किया गया । चेकिंग के दौरान कसिम खान पिता मो.रईस खान उम्र 19 साल निवासी कमल नगर तिफरा के कब्जे से धारदार चापड मिलने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

तथा अपराध क्रमंाक- 555/2024, धारा – 331(4), 305(ए),3(2),317(2),307 ठछै मे पूर्व मे 15 लाख की कापर वायर चोरी मे त्वरित कार्यवाही करते हुये 06 आरोपियो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी गये मशरुका 15 लाख का कापर वायर जप्त 6 आरोपियो गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकरण के फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र से 5 फरार आरोपी दुलदुला थाना सिमगा मे होने की सूचना मिली 5 आरोपियो
लंकेश्वर गेंड्रे पिता जोहन गेंड्रे उम्र 27 साल , वेद प्रकाश उर्फ मोटू भारती पिता परमेश्वर भारती उम्र 25 साल ,परमेश्वर गेंदले पिता जोहन गेंदले उम्र 23 साल , भोला गेंदले पिता मथुरा प्रसाद गेंदले उम्र 26 साल और शेख अख्तर उर्फ अब्बू पिता शेख अहमद उम्र 24 साल सभी निवासी सतनामी पारा ग्राम दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदा बाजार भाटापारा छ.ग.
को ग्राम दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदा बाजार भाटापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:35