चोरी के विरुद्ध पुलिस की लगातार सफलता,चोरी व लूट में संलिप्त रहकर एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में कोरिया पुलिस को मिली सफलता…
*➡️ वर्ष 2023 के 02 और 2024 के 01 कुल 03 मामलों में चोरी के 02 आरोपी पकड़ाए*
*➡️ एक सप्ताह में चोरी के कुल 8 मामलों का निराकरण*
*अप.क्र. – 348/2023, 349/2023 एवं 125/2024,धारा – 457, 380, 456, 511, 34 भा.द.वि.*
कोरिया / दिनाँक 08 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी देव प्रकाश साहू द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था कि दिनाँक 07 अक्टूबर 2023 की रात्रि में उसके मोबाईल दुकान की शीट एवं फाल्स सीलिंग को तोड़कर अन्दर घुसकर 08 से 10 नग मोबाईल सेट कीमती 70,000 रू, नगदी 15,000 रु. कुल 85,000 रू. की चोरी हुई है। जिस पर थाना पटना में अपराध क्र. 348/2023 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था। इसी तरह दिनाँक 08 अक्टूबर 2023 को ही प्रार्थी विकास कुमार देवांगन द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनाँक 07 अक्टूबर 2023 को शाम तकरीबन 09:00 बजे अपने कपडे का दुकान को ताला बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे वापस दुकान आया तो दुकान के ऊपर का फाल सिलिंग और शीट बीच से टूटा हुआ था। अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के कपडे एवं नगदी रकम 10,000 रु. कुल रकम लगभग 80,000 रूपए को चोरी कर ले गए है। जिस पर थाना पटना में अपराध क्रं. 349/2023 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। थाना पटना अंतर्गत एक अन्य घटना में प्रार्थी बलबीर पटेल द्वारा इस वर्ष थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनाँक 06 मई 2024 की रात लगभग 12:56 बजे गांव के एक युवक द्वारा फोन करके बताया कि आपके दुकान गुमटी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के लिए घुसे हुए है। जहाँ मौके पर से प्रार्थी और उसका छोटे भाई सुशील के आवाज लगाने पर वहां से चोर भाग निकले एवं 01 चोर दुकान गुमटी में घूसकर बोरी में सामान को भर रहा था। जिसे पड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम संदेश्वर हरिजन पिता पृथ्वीपाल हरिजन निवासी लेडूवा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर बताया एवं अपने साथ 02 अन्य साथियो का होना बतया। जिस पर थाना पटना में अपराध क्र. 125/2024 घारा 456, 511, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार द्वारा अभियान चलाकर पुराने चोरी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निकाल करने एवं मशरुका को बरामद करने हेतु विशेष टीम का गठन कर निर्देशित किया गया है। उनके सतत निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया, SDOP बैकुण्ठपुर, सायबर सेल प्रभारी की एक टीम अज्ञात चोरो की पतासाजी लगातार कर रही थी, जिस पर मुखबीर से चोरो की सूचना मिलते ही सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें अभियुक्त सोनू राजवाडे पिता रघुनंदन राजवाडे उम्र 20 वर्ष निवासी भुनेश्वरपुर चिखलापारा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर एवं बल्ली राम पण्डो पिता शिवमंगल पण्डो उम्र 35 वर्ष निवासी जामझरिया महोरा थाना पटना जिला कोरिया कोरिया (छ.ग.) को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी सोनू राजवाडे के पास से 01 नग वीवो कम्पनी का एन्ड्राड मोबाईल एवं 02 नग चार्जर कीमती 13,000 रू. तथा आरोपी बल्ली राम पण्डो से 01 नग बुफर, इमेरजेन्सी लाईट, 01 नग एक्सटेन्सन बोर्ड कीमती 1900 रू. 02 नग जींस पैट, 02 नग टीशर्ट कीमती 900 रु. को जप्त किया गया है। आरोपी बल्ली राम का थाना सोनहत, बैकुंठपुर, चिरमिरी में भी पूर्व में चोरी व लूट का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है एवं एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसको पकड़ने में कोरिया पुलिस को विशेष सफलता मिली है। घटना में सम्मिलित 2 आरोपियों को कोरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।