Blog

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विधानसभा मस्तुरी में जमकर गरजे मुख्यमंत्री, कहा “दिलीप लहरिया को जीत दिलाकर करे मस्तुरी का विकास”

मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी नहीं चलाती बुलडोजर, केवल घर बसाने का करती है काम

गायक से विधायक बने दिलीप लहरिया के समर्थन में भूपेश बघेल ने जनसभा को किया संबोधित

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी में मुख्यमंत्री भूपेश ने कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया के पक्ष में के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे पिछले 5 वर्षो में पुरे किए, कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानो का कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना, मजदुर न्याय सहित कई योजनाए संचालित कर प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा| मुख्यमंत्री भूपेश ने मस्तुरी की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश की खुशहाली कांग्रेस सरकार से है आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया के पक्ष में मतदान करके उन्हें विजयी बनाए और मस्तुरी सहित पुरे प्रदेश के विकास में सहयोगी बने|

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी बुलडोजर नहीं चलाती। केवल घर बसाने का काम करती है। उजाड़ने का काम रमन राज में होता था। इस बार भी कमल में बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर सात किलो कर दिया जाएगा। कहा, आगे कहा कि देशभर में महंगाई चरम पर है। प्याज और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। भाजपा की कथनी और करनी देखिए, एक तरफ महंगाई की मार से गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार जूझ रहे हैं और घोषणा पत्र में झूठे वायदे किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने आपसे जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया।

मुख्यमंत्री बघेल ने रसोई गैस सिलेंडर में सभी वर्ग को 500 रुपए सब्सिडी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं से लेकर प्रदेशवासियों को बहकाने की कोशिश कर रही है। पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को ही 500 रुपए छूट देगी।जब की कांग्रेस सभी को 500छुट देने की बात करते हुए अपने सभी घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।उक्त कार्यक्रम में 20से25हजार का भीड़ देख सीएम बघेल ने खूब सराहा|

आज के इस जनसभा में प्रमुख रूप से मस्तूरी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय,कौशल पांडे,संतोष दुबे, बैजनाथ चंद्राकर,सकुंतला साहू,अभय नारायण रॉय,राजेंद्र धीवर,गिरधारी यादव,जयंत मनहर,दामोदर कांत,मनोहर कुर्रे,राहुल सोनवानी,राजकुमार अंचल,चंद्र प्रकाश बाजपेई, छबि बंजारे,मिथलेश वर्मा,पिंटू जांगड़े,मेघनाथ खांडेकर,शशि पाटले,रामेश्वर साहू,पुष्पेंद्र रॉय,संजय पांडे,अमित पांडे,केके वर्मा,उदय भार्गव,चित्रकांत श्रीवास किरण तिवारी,सुनील पटेल,सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी एवम कांग्रेस जन उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *