छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की शपथ आज….जानें किस संभाग से बनाए गए कितने मंत्री….किसको मिली जगह….दिग्गजों को नहीं मिला है इस बार मौक़ा…
खासखबर रायपुर। प्रदेश में ऐसे कई दिग्गज नेता है जिनको इस बार मंत्री मंडल में जगह नहीं मिला है….हो सकता है की बाद में फेरबदल भी हो और बदलाव के बाद पुराने दिग्गजों को मौका मिल जाए…लेकिन अभी तक ऐसे कोई संकेत भी नहीं मिले है…की बाद में बदलाव हो….लेकिन सूत्रों का कहना है की मंत्री मंडल में आने वाले दिनों में फेरबदल जरूर होगा….आपको बता दे छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा। 9 विधायक मंत्रिमंडल के रूप में राजभवन में शपथ लेंगे….सीएम विष्णुदेव साय ने खुद यह जानकारी दी है…
दरसल इस बार मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, भैयालाल राजवाड़े, रेणुुका सिंह, लता उसेंडी का नाम नहीं हैं….धरमलाल कौशिक को भी मौका नहीं मिलेगा..वहीं सरगुजा संभाग से तीन विधायको के नाम हैं…जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव से, राम विचार नेताम रामानुजगंज से और श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ से हैं…बस्तर के नारायणपुर से केदार कश्यप, बिलासपुर संभाग से लखन लाल देवांगन,ओ पी चौधरी, दुर्ग संभाग से दयालदास बघेल, रायपुर संभाग से बृजमोहन और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है…इसमें देखा जाए तो लोरमी के विधायक अरुण साव को पहले ही डिप्टी सीएम बना दिया गया है..इसी तरह कवर्धा के विधायक विजय शर्मा को भी डिप्टी सीएम से नवाजा गया है….
आज मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें विभाग भी जल्द दे दिया जाएगा….
इन दिग्गज नेताओ के नाम हुए गायब
अमर अग्रवाल
अजय चंद्राकर
राजेश मुड़त
पुन्नूलाल मोहले
धरमलाल कौशिक
रेणुका सिंह
लता उसेंडी
धर्मजीत सिंह
विक्रम उसेंडी
गोमती साय
जैसे कई बड़े नाम मंत्रिमंडल की सूची से गायब! 😲