Blog
छत्तीसगढ़ से बिलासपुर से पहली बार सांसद निर्वाचित तोखन बनेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री…..
दिल्ली/बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद लोरमी निवासी तोखन साहू केंद्रीय मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने जा रहे हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि आज शाम को शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं। किसान परिवार में जन्मे पले बढ़े सरपंच से लेकर विधायक का सफर करने के बाद पहली बार तोखन साहू सांसद बने हैं, उन्हें केंद्रीय नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया है।इस खबर से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों और भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सांसद के गृह ग्राम लोरमी,डिंडौरी में भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं।