Blog

छत्तीसगढ़ स्कूल की टीम बनी विजेता

0….स्वर्गीय व्ही.डी.आवटी और ए.डी.आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न।

बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी. एवं ए.डी. आवटी स्मृति नि: शुल्क जिला स्तरीय अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, आधारशिला विद्या मंदिर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, नारायण आवटी शामिल थे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा की बिलासपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है हर स्कूलों में कहीं ना कहीं एक अच्छा खिलाड़ी छुपा हुआ है। किक्रेट संघ बिलासपुर एवं यहां की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग है कि बिलासपुर में भी रायपुर की तर्ज पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होना चाहिए ताकि यहां भी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के मैच हो सके।इस मांग को छत्तीसगढ़ शासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया किया जाएगा।

विशिष्ठ अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा यह क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर आयोजित हुई। इसका मूल उद्देश्य बिलासपुर जिले के स्कूलों की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष वी.डी. एवं ए.डी. आवटी की स्मृति में होनी चाहिए जिन्होंने बिलासपुर में क्रिकेट को हमेशा ही बढ़ाने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव श्री मुकुल तिवारी ने कहा कि स्कूल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता करने का हमारा मूल उद्देश्य 12 वर्ष से 16 वर्ष के प्रतिभावान छोटे-छोटे बच्चों को एक अवसर प्रदान करना है ताकि वह ड्यूज बाल खेले और आगे चलकर देश में अपना नाम रोशन कर सकें। ड्यूज बाल क्रिकेट को प्रोत्साहित करना क्रिकेट संघ बिलासपुर का प्रमुख उद्देश्य है।

25 जनवरी 2025 को अंडर 16 इंटर स्कूल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ स्कूल बनाम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में 153 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।छत्तीसगढ़ स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकेट कीपर अंश कोरी ने सबसे अधिक तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 53 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा रूपम वैद्य ने 21 रन और राज श्रीवास ने 20 रनों का योगदान दिया।
डी.ए.वी. स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन दिनकर ने सबसे अधिक चार विकेट प्राप्त किया।स्वर्णिम साइनाथ केसरी ने तीन विकेट और सात्विक शुक्ला ने दो विकेट प्राप्त किया। इसके पश्चात डीएवी स्कूल ने 154 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। 29.3 ओवर में 108 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धांत शुक्ला ने 18 रन सात्विक शुक्ला ने 13 रन अनिक पाल ने 11 रन और स्वास्तिक तिवारी ने 10 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूपम वैद्य और शिवम साहू ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया। राज श्रीवास ने दो विकेट प्राप्त किया।
इस तरह छत्तीसगढ़ स्कूल ने डीएवी स्कूल को 45 रनों से हराते हुए पहली बार हो रहे अंडर 16 इंटर स्कूल प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव हासिल किया है।
विजेता छत्तीसगढ़ उ.मा.विद्यालय को 51,000 हजार रुपए नकद राशि एवं चमचमाता हुआ कप एवं प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। उप-विजेता टीम डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल को 21,000 रुपए नकद राशि एवं चमचमाता हुआ कप एवं प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कार भी दिया गया। प्रमुख रूप से
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रूपम वैद्य जिन्होंने 21 रन और 3 विकेट प्राप्त किया।
स्वर्गीय वी.डी.एवं ए.डी.आवटी अंडर 16 इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में
मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र अयानवीर सिंह भाटिया को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन डीएवी स्कूल के सिद्धांत शुक्ला को दिया गया। बेस्ट बॉलर डीएवी के आर्यन दिनकर को दिया गया, और बेस्ट फिल्डर छत्तीसगढ़ स्कूल के राज श्रीवास को दिया गया। मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण आवटी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया,सचिव विंटेश अग्रवाल,अनुराग बाजपेई,देवेंद्र सिंह,रितेश शुक्ला,आलोक श्रीवास्तव,आशीष शुक्ला,ओपी यादव,दिलीप सिंह,अनूप चड्ढा, शरद मुरारका,विनय गायकवाड,प्रिंस टुटेजा,भूपेंद्र सिंह,आनंद तावड़कर,कप्तान खान,शेख अल्फाज,शाश्वत तिवारी,सोनल वैष्णव,मनीष आवटी,अमृत गुप्ता,सुशील मिश्रा,सुब्रत तिवारी,अख्तर खान,अभ्युदय तिवारी,रितेश यादव,आसिफ खान,अविनाश जयसवाल उपस्थित थे।

मैच के निर्णायक सी एम बिस्वास और अभिनव शर्मा, डी बालाजी कुमार और सुजाता भगत थे। स्कोर जाकिर खान और महेश मिश्रा,वीडियो एनालिसिस मोइन मिर्जा थे।
यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16:47