छात्र संघ ने यूटीडी अटल विश्वविद्यालय में बस सुविधा प्रारंभ करवाने के लिए कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
खासखबर बिलासपुर / ज्ञात हो की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय जो की शहर से दूर कोनी, बिलासपुर में स्थित है, विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए कोई सरकारी आवागमन की सुविधाएं नहीं है, वे इस भीषण गर्मी में पैदल, कुछ अपने वाहनों से व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर आते है जाने के समय और अधिक भटकना पड़ता है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के हेतु बहुत इंतजार करना पड़ता है व रोज आने जाने के लिए यह एक खर्चीला माध्यम है तथा बस आदि का समय हमारे अनुकूल नहीं होता है, यह भी ज्ञात हो की छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है परंतु उनके द्वारा समाधान हेतु कोई खासा कदम अभी तक सामने नहीं आया है,
अतः उक्त को विशेष रूप से ध्यान में रखकर यहां के छात्र-छात्राओं, कर्मचारीयों हेतु विश्वविद्यालयीन समयानुसार बस/ सिटी बस की सुविधा प्रदाय किए जाने के लिए बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से मांग छात्र संघ ने रखी। इस दौरान ज्ञापन लेने उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर आर ए. कुरुवांशी ने समस्या का उचित समाधान करने की बात छात्र छात्राओं से की, छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत ने शहर में पहले से संचालित सिटी बस को विश्वविद्यालय के समय के अनुरूप विश्वविद्यालय तक रूट करने की बात रखी ,
इस अवसर पर विशेष रूप से सूरज सिंह राजपूत, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय, सौरभ दुबे, सत्यम पाल, यश अवस्थी, राहुल कौशिक, आदित्य सिंह व अन्य शामिल रहे। बस चालन की मांग विश्वविद्यालय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे नेहरू चौक, महामाया चौक से होते हुए कोनी स्थित विश्वविद्यालय परिसर तक लिखित में की।