छुटभैये कांग्रेस नेता ने भाजपा कार्यकर्ता को फ़ोन पर दिया अश्लील गाली गलौच…भाजपा नेता पहुँचे पेण्ड्रा थाना….. एफआईआर हुआ दर्ज
जीपीएम / भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की लोकप्रियता और मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाए छुटभैये कांग्रेसी नेता अपना आपा खो बैठे है…यही कारण है की किसी न किसी को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे है… दरसल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवम कार्यकर्ता गर्वदिप साहू ने पेण्ड्रा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है…
.
आवेदन पत्र में लिखा है की पेण्ड्रा के कांग्रेस नेता पवन केशरवानी ने उसे फ़ोन कर गन्दी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देकर देख लेने की बात कही….जिसकी रिकॉडिंग लेकर भाजपा नेताओं के साथ प्रार्थी गर्वदिप साहू ने पेण्ड्रा थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई…बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही पवन केशरवानी भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं….जो कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष जाकर कांग्रेस प्रवेश किए है फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है….इधर भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा की इस तरह की गुंडागर्दी होगी और आतंक होगा तो लोग काम कैसे करेंगे…