Blog

छुट्टी के दिन KPS में लगा स्कूल….समय में भी की अपनी मनमर्जी…राज्य शासन के आदेश की खुलेआम अवहेलना…तपती गर्मी में बच्चे हुए परेशान….

खासखबर बिलासपुर / वैसे तो हमेशा यही देखा गया है की अगर राज्य शासन या फिर जिला प्रशासन अगर कोई आदेश जारी कर दे तो उसके बाद किसी शासकीय या निजी स्कूल की हिम्मत नहीं की…उनके आदेश की अवहेलना कर दे…लेकिन बिलासपुर जिले में एक स्कूल ऐसा है..जो शासन के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है…जिसका जीता जागता उदाहरण हमे सुनने और देखने को मिला…

दरसल कोनी के कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) को राज्य सरकार के आदेश की जरा भी चिंता नहीं है…तभी को शुक्रवार को कर्मा जयंती होने के बाद भी स्कूल में अवकाश नहीं रखा गया…जबकि 5/4/2024 को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर सरकारी छुट्टी रखा था.. और साथ ही साथ स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया है..इसके बाद भी कृष्णा पब्लिक स्कूल छुट्टी के दिन भारी गर्मी में सुबह 7 बजे से तपती धुप मतलब दोपहर 12.30 बजे तक स्कूल लगाया गया…इसका मतलब साफ़ है की स्कूल प्रबंधन को शासन के आदेश से कोई मतलब नहीं…जिन्हे सिर्फ अपना नियम और अपनी मनमानी करनी है…

दो दिन में दूसरी बार बदला स्कूल का समय, अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी कक्षाएं

-दिनों दिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में एक बार फिर से बदलाव तकिया है। 2 मार्च को डीईओ ने एक आदेश जारी कर स्कूलों का संचालन सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक करने के निर्देश दिए थे। अब इसे बदलते हुए डीपीआई ने सुबह 7 से 11 कर दिया है। यह सोमवार से शनिवार तक रहेगा। यह आदेश एक पाली में संचालित प्राइमरी, मिडिल व हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए लागू किया गया है।

…..पहले का आदेश….

……नया आदेश…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *