Blog

जंगल के रास्ते मवेशियों को बूचडखाने ले जा रहे दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 25 मवेशियों को लैलूंगा पुलिस ने कराया मुक्त…

 खासखबर  रायगढ़ । दिनांक 02/04/2023 के भोर  लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कोडासिया छापरपानी मार्ग पर दो व्यक्तियों को कृषक मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते बूचडखाने ले जाते समय पकड़ा गया है । रात्रि थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कृषक मवेशियों को भूखे प्यासे मारते पीटते क्रूरता पूर्वक हांकते हुए जंगल के रास्ते अन्य राज्यों के बुचडखाना ले जा रहे हैं । सूचना पर रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग रास्तों पर स्टाफ लगाया गया ।सुबह करीब 04.30 बजे ग्राम कोडासिया छापरपानी के बीच दो व्यक्ति आरोपी (1) फतेराम सिदार पिता चनक राम सिदार 26 वर्ष साकिन मुडाबहला कर्राजोर थाना बागबहार जिला जशपुर (2) लोचन प्रसाद राठिया पिता बलदेव राठिया 25 वर्ष साकिन मालपानी थाना घरघोडा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ) को पुलिस टीम ने पकड़ा जिनके कब्जे से 25 नग मवेशियों को जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर थाना लैलूंगा में अप.क्र. 81/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक मया राम राठिया, हेलारियुस तिर्की शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *