Blog

जंगल में आधी रात को चली गोली….CIMS में चल रहा इलाज…संदेहियों की तलाश जारी….

प्रेम सोमवंशी कोटा

CCTV..से भी खंगाला जा रहा आरोपियों को

आखिर क्या वजह रही जिसके कारण गोली मारी

देर रात जंगल में घूमने वालो पर लगनी चाहिए रोक

कोटा के चारो तरफ की CCTV से आरोपियों की खोजबीन हुई शुरू

खासखबर बिलासपुर / कोटा /
इन दिनों गोली चलना और चाकू चलना आमबात हो चुकी है….यही कारण है की कभी भी किसी भी वक्त इस तरह की घटना हो जाती है….जिसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है….दरसल
कोटा क्षेत्र के औरापानी जंगल में आधी रात को घूमने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। जब यह लोग औरापानी मोड मेनरोड स्कूल के पास वे लोग लघु शंका के लिए रुके तभी दो मोटरसाइकिल में चार अज्ञात लोग आए और हुज्जातबाजी करते हुए मारपीट किया। इसी बीच चार अज्ञात युवक में से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर गोली मार दिया। गोली तखतपुर निवासी सिक्ख युवक सनी खालसा के पेट के नाभि में जा लगी….

घटना घटते ही मोटरसाइकिल सवार भाग गए। सनी खालसा के साथ चंकी पांडे एवं आशीष ने तत्काल कोटा थाना की डायल 112 को फोन किया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर आए जहां उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया है।आपको बता दे देर रात जंगल में इस घटना के होने के बाद पुलिस ने चारो तरफ नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी समेत संदेहियों से पूछताछ करने लग गयी है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *