Blog
जब अचानक भरभरा कर JCB के ऊपर ही गिर गया दीवार…..अतिक्रमण हटाओ अभियान में चला बुलडोजर….बालबाल बचा ड्राइवर…मचा हड़कंप….बड़ा हादसा टला….देखिये तस्वीरें….
KKC बिग ब्रेकिंग/ खासखबर बिलासपुर / जिला और पुलिस प्रशासन के निर्देश पर आज पुराने बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया…इस बीच निगम का बुलडोजर तोड़फोड़ की कार्रवाई करने में कही से नहीं चुका….बल्कि ताबड़तोड़ तोड़फोड़ में एक दीवार भरभरा कर गिर गया….इस हादसे में जेसीबी पर ही भारी भरकम दीवार गिर गया….जिससे जेसीबी का चालक बाल बाल बच गया….लेकिन इस दौरान पुराने बस स्टैंड में हड़कंप मचा रहा…देखिये तस्वीरें…..