Blog
..जब जाँच में स्कूल पहुंची तीन सदस्यीय टीम…..क्या इस बार होगी निष्पक्ष जाँच…या फिर ?
खासखबर बिलासपुर / शासकीय प्राथमिक शाला बिजौर संकुल केंद्र बिजौर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा जिला बिलासपुर में तीन सदस्यीय जांच टीम पहुंची….10 बिन्दुओ में बिलासपुर कलेक्टर से की गयी शिकायत पर DEO ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था।
फिलहाल जांच जारी है उम्मीद है कि इस बार जांच निष्पक्ष होगी।