Blog

जब प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में खुला पटवारी कार्यालय……

शहर के हृदय स्थल में खुला है पटवारी कार्यालय

एक ऑफिस में दो पटवारी के बैठने का सेटअप

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले हैं पटवारी और उनके सहायक यकीन मानिए ये 16 आना सच है लेकिन पटवारी इसे मानने को तैयार नहीं। एक पटवारी तो मीडिया को देखते ही भाग खड़े हुए, वजह थी पटवारी कार्यालय में पटवारी सहायक की मौजूदगी…. हम फिर एक नई सटोरी लेकर आपके पास पहुंचे है….जो सुनी सुनाई नहीं बल्कि आँखो देखी भी है…

दरसल इस बार यह स्टोरी कही और की नहीं बल्कि वेयर हाउस रोड स्थित महामाया विहार कालोनी में गली नंबर एल-1 में खोले गए पटवारी कार्यालय हल्का नंबर- 34 और 38 की है…यहाँ पर दो पटवारियों के बैठने का सेटअप है जैसा खुद पटवारी ने बताया….हुआ यूँ की जब हम पटवारी से बात करने पहुंचे और अंदर कम्यूटर,सील मुहर,सरकारी दस्तावेज और अन्य चीजों को लेकर बैठे निजी सहायक से जब पूछताछ की तो उन्होंने अपने आप को प्रॉपर्टी डीलर कहा,और बोला की यह ऑफिस मेरा है…

यह बात सुनकर पल भर के लिए हम चौंक गए…लेकिन थोड़ी देर बाद खुद उन्होंने खुद को प्रॉपर्टी डीलर ने बताया की दरसल यह मेरा ऑफिस है अंदर वाला पटवारी साहब का ऑफिस है….बस फिर क्या इतने में मौके पर मौजूद पटवारी ने हमारी बातो को सुनकर वहाँ से निकलकर बाइक स्टार्ट किया और निकल गए जैसे कोई बहुत बड़ी घटना हो गयी हो…

.खैर पटवारी साहब तो चले गए जो इस तस्वीर में नजर आ रहें है…लेकिन हमने जब पूछताछ की और थोड़ा बातचीत करके जायजा लिया तो मालूम हुआ की पूरा मामला ही गड़बड़ है…


वही जब हमनें गैर सरकारी सहायक पटवारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं प्रापर्टी डीलर का काम करता हूँ ये मेरा कार्यालय है…पटवारी का कार्यालय अंदर है…अब ये तो गज़ब हो गया पटवारी नें प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में पटवारी कार्यालय खोल दिया…

यह अपने आप में बड़ी बात है…कुल मिलाकर ऐसे पटवारी सरकार और राजस्व विभाग की किरकिरी करनें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यदि ऐसा ही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब राजस्व विभाग को बदनाम करने से किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे….

कुछ अनसुलझे सवाल

👉आखिर सरकारी दस्तावेज और सील मुहर किस आधार पर प्रॉपर्टी डीलर के पास रखा हुआ था?

👉 किसके भरोसे पटवारी सरकारी दस्तावेज को खुला छोड़ भाग गए?

👉 क्यों पूर्व कमिश्नर और कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे पटवारी?

👉 इतनी जल्दी क्या थी की पटवारी मीडिया को देखकर बाइक से भाग निकले?

👉 कैसे एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पटवारी का सरकारी कार्यालय खोला गया और किसके आदेश से?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *