जय गणेश ट्रेडर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 दिनो का दिया गया समय…..जवाब नही दिए जाने पर लाइसेंस होगा निरस्त….

शहर के फटाखा दुकानों में मचा हड़कंप,कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई जाँच
कई लोगो को जारी किया किया गया नोटिस,व्यवस्थित और नियमो का पालन नहीं करने पर दिए कार्रवाई के निर्देश
साहब” गली मोहल्ले में भी कई गोदाम बना रखे है फटाखा का…
BILASPUR/ आपको बता दे कलेक्टर अवनीश शरण ने जगमल चौक में फटाखा दुकान में अचानक लगी आग के कारण नाराज हो गए है…उन्होंने यह पाया की शहर में ही बम विस्फोट और ज्वलनशील जैसे चीजों का उपयोग हो रहा हैजो Sहहर के लोगो के लिए ख़तरा बना हुआ है….साथ ही ऐसे कई लोग है जो नियमो का पालन नहीं करते है …बल्कि नियमो की अनदेखी करके फटाखा दूकान चला रहे है..इस मामले को गंभीरता से देखते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग की मीटिंग ली और जाँच करने के आदेश दिए…

..दरअसल जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की जांच एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी द्वारा पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (PESO) से कराई गई । पेसो की जांच में लिमिट से अधिक मात्रा में भण्डारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त व्यवस्था की पुष्टि की गई । जिसके आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की फटाखा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है तथा प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस देकर 21 दिनो का समय दिया गया है । नोटिस में संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर लाइसेंस निरस्त की जाएगी।
