जाँजगीर के नवापारा रेत घाट पर रेत माफियाओ का कब्जा, ग्रामीणो में भारी आक्रोश,रात के अंधेरे में हो रहा खनन
जांजगीर चाम्पा / ज्ञात हो की जांजगीर ज़िले की नवापारा रेत घाट पर रेत माफ़िया रिंकु तिवारी ने अपने गुंडों सहित क़ब्ज़ा कर लिया है और प्रतिबंध के बावजूद शासन प्रशासन को धता बताते हुए रोज़ रात को मशीनी से अवैध खनन कर महँगे दामो में रेत बेच रहा है।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।जिसके चलते रेत माफ़ियाओ और ग्रामीणों में पूर्व की तरह कभी भी यहाँ खूनी संघर्ष हो सकता है।ज्ञात हो कि इन्होंने वहाँ एक रेत भंडारण को किराये पर लिया है जो कवर्धा के चन्द्रवशी को स्वीकृत है।हालाँकि उक्त भंडारण में रेत का स्टाक खतम हो चुका है फिर भी उसके आड़ में ये वहाँ भारी मात्रा में अवैध खनन कर शासन को लाखों का चुना लगा रहा है।ज्ञात हो की ग्रामीणों ने रात में ही खनिज विभाग को इसकी सूचना देनी चाही कितु विभाग के किसी अधिकारी ने फ़ोन नहीं उठाया।इससे यह प्रमाणित होता है कि खनिज विभाग इनसे मिला हुआ है।प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद रायपुर बिलासपुर जैसे बड़े जिलो में जिस तरह से रेत माफ़ियाओ पर नकेल कसी गई है,जाँजगीर ज़िले मे इसके उलट स्थिति दिखाई दे रही है।