जांजी में हास्य कवि सम्मेलन और ग्राम गौरव सम्मान का आयोजन आज..पढ़िए पूरी खबर……
सीपत। ग्राम पंचायत जांजी में आज शाम 7 बजे से हास्य कवि सम्मेलन एवं ग्राम गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कृति कला एवं साहित्य परिषद सीपत और रफ्तार न्यूज सीजी की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेंद्र कौशिक होंगे।
अध्यक्षता ग्राम जांजी के सरपंच शिवनाथ रोहिदास करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर, जनपद सदस्य सीपत मेघा सुनील भोई, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव, लक्ष्मी प्रसाद साहू, पूर्व सरपंच ग्राम पंधी घनश्याम यादव, सीपत ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल यादव और पूर्व जनपद सदस्य उषा देवी कैवर्त्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में देशभर से आए ख्याति प्राप्त कवि अपनी हास्य रचनाओं से समा बांधेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा से कवि कामता माखन, झारसुंगडा से कवि अमित दुबे, बिलाईगढ़ से कवि शशिभूषण सोनी, कोरबा से कवि हीरामणि और भाटापारा से कवयित्री अन्नपूर्णा पवार अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजन कवि शरद यादव द्वारा किया जा रहा है।