Blog

जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू सोनकर

रायपुर- प्रार्थी पार्श्वनाथ पाण्डेय ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह विजय चौक चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 01.11.2024 की रात्रि में अपने दोस्त आकाश तिवारी के साथ उसकी स्कूटी से रोहणीपुरम तालाब से लाखे नगर की ओर जा रहे थे। स्कूटी को प्रार्थी चला रहा था एवं आकाश तिवारी पीछे सीट पर बैठा हुआ था कि रात्रि करीबन 08.00 बजे रोहणीपुरम तालाब के पास पहुंचे थे तभी पीछे तरफ से एक स्कूटी में सवार तीन अज्ञात लड़के आये और बिना किसी वजह के प्रार्थी और उसके साथी आकाश तिवारी को लकड़ी के डण्डा से मारपीट करने लगे, तब वे दोनों भागने लगे कि तीनांे अज्ञात लड़के उनका पीछा कर छुगानी प्राईड चंगोराभाठा आ गये और वहां पर हाथ, मुक्का एवं डण्डा से दोनों को मारपीट कर रहे थे, कि प्रार्थी का दोस्त शिवम दीवान वहां आया और बीच बचाव किया। तब वे तीन अज्ञात लडके अपनी स्कूटी लेकर वहां से भाग गये। रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थी और शिवम दीवान उसकी मोटर सायकल में और आकाश तिवारी अपनी स्कूटी में बैठकर साहू पान ठेला के पास चंगोराभाठा पहुंचकर अपनी गाडी को खड़ी किये थे तभी वे तीनों अज्ञात लड़के पुनः आये और उसमें से दो लडके स्कूटी से उतरकर प्रार्थी के पास आये तथा उनमें से एक लड़का चाकू से प्रार्थी तथा शिवम दीवान को जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार वार किया जिससे प्रार्थी के दाहिने जांघ, गले के पास, चेहरा में चोट आया और शिवम दीवान के दाहिने हाथ की भुजा में चोट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 424/24 धारा 109, 3(5) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी कौशल चौहान पिता रामाधार चौहान उम्र 24 साल पता खदान बस्ती डंगनिया थाना डी.डी. नगर रायपुर एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं डण्डा जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। 

प्रकरण में संलिप्त आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू सोनकर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी के संबंध मंे मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यांे द्वारा फरार आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू को पकड़ा गया। 

आरोपी तुलेश्वर उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।  

गिरफ्तार आरोपी – तुलेश्वर उर्फ टिल्लू सोनकर पिता रामकुमार सोनकर उम्र 23 साल निवासी खदान बस्ती डंगनिया थाना डी.डी.नगर रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:43