Blog

जुआ के अड्डे में तारबाहर पुलिस की कार्यवाही….होटल सेंट्रल पॉइंट में जुआ खेलते 7 जुआरी चढे पुलिस के हत्थे….त्यौहार के अवसर पर बावन परी से लड़ा रहे थे इश्क….

▪️तारबहार पुलिस की कार्यवाही 01 प्रकरण में 07 आरोपीयों से कुल 63,100 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त।

खासखबर बिलासपुर/ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय होकर बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जा रही है l बिलासपुर पुलिस कप्तान संतोष सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे, जिस पर श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के होटल सेंट्रल प्वाइंट में जुआ खेलते पाये जाने पर जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया l

कार्यवाही के दौरान फड़ में जुआ खेलते कुल 07 जुआडियों

  1. कमल कुमार पिता राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर l 02- दीपक जैन सुतारिया पिता बी डी जैन उम्र 57वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 3- तरुण कुमार पिता स्वर्गीय बलदेव उम्र 48 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर,04 – सतीश सलूजा पिता आर सलूजा उम्र 51 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,05 – विशाल जीवनी पिता नंदलाल जीवनी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर, 06. अनूप मेघानी पिता एम मेघानी उम्र 55 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तार बहार बिलासपुर , 07. दिलीप बेलानी पिता बि एम बेलानी उम्र 49 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर छ.ग. को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियों से जुमला रकम 63,100 रूपये एवं एक फर्ड 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, उनि श्रवण टंडन, उनि कृष्ण कुमार साहू प्रआर बलवीर सिंह, प्रआर सूरज तिवारी, आर. संदीप, सरफराज खान, तरुण केसरवानी, पाटले, मुरली, अरविंद आनंत रूपलाल, सुखदेव पलके का योगदान रहा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *