Blog

जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू की सुनवाई टली….अगली सुनवाई 14 को….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /प्रदेश में चर्चित कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित महिला IAS अधिकारी रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है…सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नंबर नहीं आने कारण उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है….अब 14 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी… दरअसल जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास के कोर्ट में उनकी बेल पिटीशन पर हियरिंग होनी थी….गौरतलब है कि ED ने IAS रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था…उ पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ED की तरफ से लगाया गया था… वह फ़िलहाल जेल में बंद है…इस पूरी कार्रवाई के बाद राज्य सरकर ने उन्हें सेवा से निलंबित भी कर दिया था….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *