जो आजादी के लिए नाखून भी नहीं कटवाए वो बटवारे का दर्द क्या समझेंगे- शैलेश
मोदी जी एक तरफ देश को भीतर से बाँट रहे है और दूसरी ओर विभाजन विभीषिका के माध्यम से मगरमच्छी आंसू बहा रहे है,बीजेपी के पूर्वज अंग्रेजों से मिले हुए थे और देश की आजादी में उनका कोई योगदान नहीं है।
विभाजन विभीषिका बीजेपी के राजनीतिक एजेंडा है जनसरोकार का नही ! शैलेश
Bilaspur/ बीजेपी ने देश में धर्म और जाति के नाम पर देशवासियों को मन से खंड खंड कर दिया है और देश की अखंडता की बातें करने वाले आज देश में विभाजन विभीषिका से अपनी पार्टी का नया एजेंडा लाये है इसका जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है ये सिर्फ बीजेपी का राजनीतिक प्रपोगंडा है।आजादी के पूर्व बीजेपी के पूर्वज देश की स्वतंत्रता के लिए क्या किये है ये पूरा देश जनता है कि इनके पूर्वज अंग्रेजों के खबरी हुआ करते थे और उनसे मिले हुए थे।
अंग्रेजों से लड़कर और संघर्षों के बाद ये आजादी मिला है लाखों लोगो ने अपनी जान क़ुर्बान किया और लाखों लहूलुहान हुए तब जाकर ये आज़ादी मिली है।
हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिनमे महात्मा गांधी,पंडित नेहरू,सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह,सरदार पटेल,नौरोजी जी और अनगिनत देश के वीरों ने अपनी जान की क़ुर्बानी दिया और अंग्रेज़ी हुकूमत का अत्याचार सहन किया,तब जाकर अनेकों आंदोलनों के माध्यम से संघर्ष करते हुए आजादी पायी है।
सत्ता के लालची आज देश को भीतर से अपनी स्वार्थ के कारण खंडित करना चाहते है,एक तरफ़ लोकतंत्र खतरे में डाल दिया है लोगो की रक्षा नहीं कर पा रहे है और देश महंगाई और ग़रीबी से परेशान है जिसको लेकर कोई बात नहीं होती है बस मुद्दों को भटकाने का काम बीजेपी पूरे देश में कर रही है,जिनके पुरखे ग़द्दार थे वो आज मगरमच्छ के आंसू बहा रहे है और देश को गुमराह कर रहे है।