ज्वैलर्स संचालक डकैती कि व संचालक पर हमले कि घटना की निन्दा की छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने
रामानुजंगज / रामानुजंगज जिले के अंतर्गत बलराम पुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के जिला प्रमुख राजेश सोनी के फमॅ राजेश ज्वैलर्स के वहां आज दोपहर को डकैती कि व संचालक पर हमले कि घटना घटित हुई, उसकी छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी व महासचिव प्रकाश गोलछा ने घोर निन्दा करता है।
घटना की जानकारी फमॅ के संचालक व्दारा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष को जानकारी दी उन्होंने गृहमंत्री श्री विजय शर्मा व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से तुरंत संपर्क कर उक्त घटना से अवगत कराते हुए तत्काल आरोपी को पकड़ने हेतु मांग कि व पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से चारों तरफ नाकेबंदी करके आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है।
विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में
चोरी डकैती कि घटना में होने से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना अनिवार्य हो गया है।
ताकि इस तरह कि घटना में विराम लगे व जो असुरक्षा कीदशहत बनी हुई है, उससे से निजात मिल सकें।