Blog
155 लीटर अवैध महुआ शराब बेचने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदनपारा कोटा में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे है। मुखबिर से सूचना पाकर कोटा पुलिस ने दो टीम गठित कर सुंदनपारा कोटा में कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बेचने वाले के घर में दबिश दी। मौके से दुर्गेश मरावी पिता श्रीराम स्वरूप मरावी उम्र 34 वर्ष को पकड़ा गया और घर की तलाशी लेने पर 155 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।