झुमाझटकी के बीच भाजपा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन
बिलासपुर।मुंगेली/लोरमी भाजपा युवा मोर्चा के तीनो मंडलो एवम बीजेपी पदाधिकारियों के नेतृत्व में लोरमी के मुंगेली चौक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा एवम बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच जमकर झुमा झटकी हुई । इसके बाद भी भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला दहन करने में कामयाब रहे। इस दौरान बीजेपी के जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि जिस तरह से संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा बीजेपी सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई है जिससे हमारे बीजेपी सांसद को चोटे आई है उसके लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हमारे भाजपा सांसदों से माफी मांगनी चाहिए। वही इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभिषेक पाठक ने कहा कि आज कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है जिस तरह से उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों के साथ अपनी बात को रखने के लिए धक्का मुक्की की है उससे कांग्रेस पार्टी सहित राहुल गांधी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा के चुनाव में अपनी हार से बौखलाई हुई है इसी को लेकर आज हम सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला दहन करने निकले हैं साथ ही हमारी मांग है कि राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे बीजेपी पार्टी के चोटिल सांसदों से माफी मांगे।इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।