डाक विभाग के मनमानी के खिलाफ..कोटा की जनता ने.. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को ज्ञापन देकर पोस्ट ऑफिस को नगर के अंदर शिफ्ट कराने की मांग की
नियम विरुद्ध तरीके से कोटा के पोस्ट ऑफिस को .. ग्रामपंचायत में शिफ्ट करने के बाद से .. जनता और जनप्रतिनिधि कर रहे विरोध ।
समय पर निराकरण न होने पर जनता करेगी डाकविभाग के खिलाफ आंदोलन।
खासखबर कोटा- बिलासपुर– डाक विभाग कोटा के पोस्ट ऑफिस को ग्राम पंचायत में नगर से 3 किमी दूर शिफ्ट कर देने से कोटा के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। डाक विभाग के कर्मचारियों के इस कार्य से उनका तो फायदा हुआ होगा पर जानत का नुकसान हो रहा है आने जाने के लिए पचास रुपये खर्च करने पड़ते है समय ऊपर से बर्बाद होता है, बड़े बुजर्ग महिला पुरुष को वंहा पहुँच कर कार्य कराने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोटा और आसपास की जनता जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के दबंग नेता श्री प्रबलप्रताप सिंह जूदेव छाया बिधायक कोटा एवम प्रदेश संगठन मंत्री से मुलाकात कर हो रही परेशानी एवम डाक विभाग के मनमानी रवैये से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।
प्रबलप्रताप सिंह जूदेव जी ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात करते हुए प्रसाशनिक अधिकारियों को इस समस्या को तुरंत निराकरण करने के लिए कहा। और कोटा पोस्ट ऑफिस को कोटा नगर के अंदर शिफ्ट कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनता की हितों के साथ खिलवाड़ किसी को भी नही करने दिया जाएगा।
श्री जूदेव जी ने कोटा एसडीएम संयुक्त कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा जी को कहा कि आप जनता की मांग को प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस कोटा नगर के अंदर शीघ्र संचालित करवायें।
कोटा पोस्ट ऑफिस को नगर में अंदर संचालित कराने के लिए जनता के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर सिंह राज,नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक,भाजपा मंडल अध्यक्ष महराज सिंह नायक,महामंत्री शुलेश पाण्डे,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला कार्य समिति सदस्य बैंकट लाल अग्रवाल, किशन मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी रामलाल साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, पार्षद गण अमरनाथ साहू,लखन साहू, गायत्री साहू महिला मोर्चा जिला महामंत्री, बाबा गोश्वामी, बिधान सभा प्रभारी प्रदीप कौशिक, कांग्रेश के वरिष्ठ नेता अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष गुप्ता, कांग्रेश नेता शैलेश गुप्ता, पूर्व एल्डरमैन गणेश गुप्ता, पूर्व पार्षद अंजना चौकसे, पर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता,मनमोहन पांडे,श्रवण कुमार निर्मलकर,भाजपा नेता रंगनादम, सहित नागरनके गणमान्य लोगों ने कोटा नगर में पोस्ट ऑफिस को तुरंत शिफ्ट करने की मांग की ,सभी ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी दिया। साथ ही यदि डाक विभाग इस समस्या का हल तुरंत नही करता तो जनता के लिए जनसुविधा के लिए कोटा के पोस्ट ऑफिस को ग्रामपंचायत क्षेत्र में शिफ्ट करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों में खिलाफ जनता आंदोलन करेगी।
ज्ञात हो कि सामने लोक सभा चुनाव है केंद्र में मोदी जी की सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ में 3 महीने में ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव जी की सरकार मोदी जी की गारंटी को जनता के हितों को ध्यान में रख कर पूरी कर रही है । ऐसी स्थिति में डाक विभाग कोटा के संबंधित कर्मचारी अधिकारी जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए है।
कोटा के लोग भवन भी किराए से पोस्ट ऑफिस को कोटा नगर के अंदर संचालित करने के लिए दे रहे है। फिर भी संबंधित अधिकारी उदासीन दिख रहे है जानत का कहना है कि सिर्फ आस्वाशन से कम नही चलेगा, पोस्ट ऑफिस नगर में चाहिए, नही तो फिर जनता जनप्रतिनिधियों का सब्र का बांध टूट रहा है, आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को नींद से उठाने काम जनता करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी मातहत डाक विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की होगी।