ड्रोन दीदी प्रतिमा वस्त्रकार ने ड्रोन उड़ाकर किया जीवंत प्रदर्शन

-कृषि महाविद्यालय, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर का संयुक्त प्रयास
बिलासपुर – केंद्र सरकार की नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत चोरभट्टी कला की प्रतिमा वस्त्रकार ने 17 अक्टूबर 2024 को कृषि महाविद्यालय बिलासपुर प्रक्षेत्र में डॉ. सारांश मित्तर, भा.प्र.से., विशेष सचिव कृषि एवं संचालक कृषि तथा अन्य अधिकारियों के समक्ष सफलतापूर्वक ड्रोन उड़ाकर खेतों में नैनो यूरिया तथा कीटनाशकों के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना के तहत प्रतिमा वस्त्रकार को ड्रोन दिया गया है।

डॉ. सारांश मित्तर ने ड्रोन दीदी से इसके संचालन और इससे होने वाली आय पर चर्चा की और बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने से किसानों के कृषि लागत में कमी आती है। ड्रोन परियोजना किसानों के लिए भी बेहद उपयोगी है।

कृषि महाविद्यालय आगमन पर विशेष सचिव महोदय का अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस. तिवारी ने शॉल, श्रीफल एवं बुके भेंटकर स्वागत किया।

ये थे उपस्थित
ड्रोन जीवंत प्रदर्शन के अवसर पर श्री जी. के.निर्माम, कुलसचिव, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, श्री मनोज कुमार चौहान, संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर, श्री.पी.डी. हतेश्वर, उपसंचालक कृषि, बिलासपुर, डॉ. आर.के.एस.तिवारी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर, डॉ. (श्रीमती) शिल्पा कौशिक, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर, कृषि संचालनालय रायपुर के अधिकारी, कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।