तपती गर्मी में बांटे गए पानी के पात्र…..निभाई अहम जिम्मेदारी….दिया मानवता का परिचय….लोगो ने की जमकर सराहना…
तपती गर्मी में आज 43 डिग्री तापमान है पानी के कारण सभी व्याकुल है । पानी सभी को चाहिए
बिलासपुर/ पिछले वर्षों से पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन बिलासपुर निरंतर पानी के पात्रों का वितरण करते हुए आ रहा है इस पर गौ माता के लिए पानी की टंकी एवं आम जनता के लिए पानी के घडो का वितरण का कार्य किया गया।।
इस अवसर पर 200 पानी की टंकी एवं 50 पानी के घड़े का लक्ष्य रखा गया है ।।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ऑफिस से आज उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, जोनल विभाग एसपी दीपमाला कश्यप, सिविल लाइंस आईपीएस सीएसपी उमेश गुप्ता, आईपीएस अजय कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, नीरज गेमनानी, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, मौजूद रहे ।
फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पायल शब्द लाठ ने बताया कि आज 43 डिग्री तापमान है और पानी की आवश्यकता सभी को बिन पानी के कोई नही रह सकता है इसके लिए पर सदर बाजार गोल बाजार जूनी लाइन मसानगंज चांटा पारा व मुंगेली नाका उसलापुर तक कवर सरकंडा से लेकर मोपका तक किया जाएगा रेलवे स्टेशन सिरगिट्टी विद्यानगर तिफरा क्षेत्र में पात्र रखे जाएंगे साथ ही आम जनता से निवेदन है कि अपने घर के आगे एक पानी की टंकी अवश्य रखें चिड़िया के लिए पानी और पानी की व्यवस्था अवश्य करें साथी आपके दरवाजे पर कोई व्यक्ति आए तो पानी अवश्य पिलाएं ।।