Blog

तात्कालिक विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी भारत चतुर्वेदी गिरफ्तार

 थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मारुती रेसीडेंसी के पास नवनिर्मित मकान में काम करने के दौरान प्रार्थी मुरली ताण्डी एवं अजय बघेल पर किया था जानलेवा हमला।

 आरोपी अजय बघेल को नवनिर्मित मकान के दूसरे मंजिल से धक्का देकर नीचे गिराने के साथ ही प्रार्थी मुरली ताण्डी के सिर पर फावड़ा से किया था वार।

 तात्कालिक विवाद बना जानलेवा हमला का कारण।

 आरोपी विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 18/25 धारा 296, 351(2), 109 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

रायपुर ।प्रार्थी मुरली ताण्डी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शहीद राजीव पांडेय नगर उडिया बस्ती न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा मकान पेंटिंग का काम करता है। दिनांक 27/01/2025 को प्रार्थी अपने मोहल्ले के अजय बघेल, राज दीप उर्फ चिन्टू के साथ दीपक कालोनी सांई मंदिर के पास न्यू राजेन्द्र नगर में सुबह लगभग 10ः30 बजे खड़े थे, तभी राज दीप उर्फ चिन्टू का परिचित भारत चतुर्वेदी निवासी तेलीबांधा आकर बोला कि ठेकेदार कुमार महेश्वर के पास 4-5 व्यक्ति को मारुती रेसीडेंसी के पास नवनिर्मित मकान में बेस गिट्टी, वाटर, पुपिंग का काम करना है तब प्रार्थी सहित तीनों काम करने मारुती रेसीडेंसी के पास नवनिर्मित मकान में गये जहां पर ठेकेदार कुमार महेश्वर के बताये अनुसार दूसरे मंजिल के छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लगभग दोपहर 03ः30 बजे भारत चतुर्वेदी किसी बात को लेकर अजय बघेल के साथ लडाई झगडा कर वाद विवाद करने लगा, अजय बघेल क्यों लडाई झगडा कर रहो हो कहने पर भारत चतुर्वेदी अजय बघेल को अश्लील गाली देने लगा, मना करने पर भारत चतुर्वेदी जान से मारने की नियत से अजय बघेल को नवनिर्मित मकान के दूसरे मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। प्रार्थी द्वारा भारत चतुर्वेदी को अजय बघेल को धक्का देकर नीचे क्यांे गिरा दिया कहने पर भारत चतुर्वेदी वहीं पर पडे फावडा को उठाकर तुझे भी जान से खत्म कर दूंगा कहकर फावड़ा से प्रार्थी के सिर में वार किया जिससे उसके सिर माथा में चोट लगा तथा अजय बघेल जमीन में गिरा पड़ा हुआ था जिसके दाहिने गाल के जबडा, कमर, दाहिना कंधा, दाहिना हाथ, दोनों पैर में चोट लगा था, कि आहत प्रार्थी एवं अजय बघेल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी भारत चतुर्वेदी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 18/25 धारा 296, 351(2), 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में आहत प्रार्थी एवं अजय बघेल सहित घटना स्थल मंे उपस्थित अन्य लोगांे से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी भारत चतुर्वेदी की पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपी भारत चतुर्वेदी को पकड़ा गया। 

पूछताछ में आरोपी भारत चतुर्वेदी द्वारा तात्कालिक विवाद के कारण जानलेवा हमला की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी भारत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:40