Blog
तिफरा सब्जी मंडी में हुआ आपसी विवाद…फिर जमकर हुई मारपीट….कछवाहा और साहू के बीच हुई ताबड़तोड़ मारपीट ……देखते रह गए लोग…..

..
BILASPUR/ आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में दिनों से जमकर मारपीट हो रही है…..इसमें पहला गुट एक दिन मारपीट किया फिर दूसरे गुट के लोगो ने मारपीट किया….. इससे तिफरा सब्जी मंडी में जमकर माहौल बना रहा…यहाँ तक लोग तमाशा देखते रहे…इस मामले को लेकर सूत्र बता रहे है की यह लड़ाई काफी दिनों से थी… लेकिन इतनी बढ़ जाएगा कोई नहीं सोचा था….बता रहे है की कल सब्जी विक्रेता राम कुमार साहू को कछवाहा के लड़को ने जमकर पिटाई की थी….फिर आज धीरज कछवाहा के पिता दिनेश कछवाहा को राम कुमार साहू के लड़को में जमकर मारा….फ़िलहाल इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची….जिनके बातचीत की जा रही है….