तीन लोगो की मौत पर कांग्रेसी हुए आक्रोशित…..थाने में दिया धरना…..दो दिनों का दिया अल्टीमेटम…..बोले,नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन…..
रायपुर / आरंग में तीन लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना पर पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैयें के खिलाफ कांग्रेस हुए आक्रोशित,, कांग्रेस के पुर्व विधायक विकास उपाध्याय का गंभीर आरोप….घटना मॉब लिंचिंग हो सकती है,,इस संबंध में पूर्व रायपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ आरंग के कांग्रेसी पहुंचें…और आरंग थाना का घेराव कर जिला और पुलिस प्रशासन से बात की….पूर्व MLA विकास उपाध्याय का आरोप है की पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है….यही कारण है की इसमें लीपापोती की जा रही है..यह बड़ा गंभीर मामला है….अगर इसमें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दो दिनों में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन
किया जाएगा…..इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे….आपको बता दे की बीते दिनों आरंग पूल में मवेशी गाड़ी को कुछ लोगो ने रोक कर उसमे सवार तीन व्यक्ति व्यक्ति चाँद मियां ,गुड्डू खान,और सद्दाम खान से मारपीट की थी….उसके बाद सुबह चाँद मियाँ और गुड्डू खान की लाश पूल के निचे मिली थी…जबकी तीसरा गम्भीर रूप से घायल सद्दाम खान को इलाज के लिए बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था…जिसकी कल सुबह मौत हो गयी… इसी घटना से नाराज कांग्रेसियो ने कार्रवाई की मांग की और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है….