Blog
तेज साउंड में DJ बजाने वाला डीजे समेत गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर। रैली निकालने के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से साउंड सिस्टम जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कोलाहल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को रैली के दौरान पचरीघाट के पास साई जोन डीजे के ने अपने डीजे में साउण्ड बाक्स सिस्टम 2 साउंड बाक्स, 1 एम्पलीफायर 300 वाट लगाकर अत्याधिक तेज आवाज में बजा जा रहा था। जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को आवाज से परेशानी हो रही थी व ध्वनि प्रदूषण भी हुआ। पुलिस की टीम ने साई जोन डीजे में लगे साउंड सिस्टम एवम एम्प्लीफायर को जब्त किया है। आरोपी साई जोन डीजे के शुभम देवांगन को गिरफ्तार किया गया।