दिव्य युवा भारत संघ युवा मण्डल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
बिलासपुर। गायत्री शक्तिपीठ विनोबानगर, बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद के 162 वी जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार, DIYA (डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन) बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें शा.उ.मा.वि. – बहतराई, राजेन्द्रनगर, तिफरा, शा.क.उ.मा.वि. सरकण्डा, आशीष गुरुकुल लिंगियाडीह, देव सं.उ.मा.वि. विनोबानगर एवं डिजिटल उ.मा.वि. धुरीपारा के विद्यार्थीगण, शिक्षक-शिक्षिकाओं, गायत्री परिवार महिला मंडल, दिया युवा मण्डल के सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता-परिजनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि के रूप में श्री खजांची कुम्भकार, अपर आयुक्त, नगर निगम* बिलासपुर छ. ग. की उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के लक्ष्य प्राप्ति के विचारों को बताते हुए कहा कि युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण और उसके अनुरूप शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छ मन के साथ अपनी उर्जाओं, क्षमताओं एवं योजनाओं का नियोजन करना बहुत ही आवश्यक है। गायत्री परिवार ट्रस्ट,गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री हेमराज वैश्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संचालित हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में गायत्री परिवार के वरिष्ठ स्वयंसेवी श्री शंकरलाल पाटनवार (योग प्रवर्तक, छ. ग. योग रत्न), नंदिनी पाटनवार (जिला संयोजक), बृजेश साहू (सहायक ट्रस्टी), रामकुमार श्रीवास (सहायक ट्रस्टी) सहित नरेन्द्र नाथ थवाईत (सचिव, गायत्री प्रज्ञा पीठ लिंगियाडीह) भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के साथ अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा देवमंच पर शोभित स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया। आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान तिलक-अक्षत सहित साहित्य वितरित कर किया गया। इसके पश्चात श्री शत्रुघन कश्यप जी के साथ संगीत टोली द्वारा युवा शक्ति को प्रेरित प्रज्ञा गीत युग संगीत प्रस्तुत किया गया तथा आशीष गुरुकुल लिंगियाडीह की छात्राओं ने नृत्य द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री हेमराज वैश्य ने कहा विद्यार्थियों एवं युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की प्रेरणा को अपने चिंतन, चरित्र, व्यवहार में शामिल करना चाहिए, तभी युवा दिवस की सफलता परिलक्षित होगी।
उद्बोधन पश्चात आशीष गुरुकुल लिंगियाडीह के विद्यार्थियों द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित घटना गुरु रामकृष्ण परम हंस से भेंट एवं माँ काली दर्शन का नाट्य मंचन किया गया तथा लोयला स्कूल के कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी अक्षय पाटनवार द्वारा विवेकानंद जी के ओजस्वी भाषण के अंश का नाट्य अभिनय प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री खजांची कुम्हार ने व्यक्तिगत जीवन में स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा से ओतप्रोत प्रेरक प्रसंग से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। इसके पश्चात श्रीमती नवोदिता पाटनवार, श्रीमती इंदु, श्रीमती दिव्यानी साहू द्वारा आगंतुक विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई को प्रथम स्थान, आशीष गुरुकुल विद्यापीठ लिंगियाडीह को द्वितीय स्थान एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री खजांची कुम्भकार को गायत्री परिवार दिया युवा मण्डल, गायत्री शक्तिपीठ विनोबानगर, बिलासपुर की ओर से स्मृति चिन्ह एवं साहित्य उपहार स्वरूप भेंट किया गया। तत्पश्चात श्रीमती नंदिनी पाटनवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रकट करने के उपरांत शांतिपाठ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा कार्यकर्ता श्री वेद प्रकाश थवाईत ने किया।
कार्यक्रम के दौरान आशीष गुरुकुल लिंगियाडीह के प्राचार्य श्री पद्मलोचन श्रीवास, शा.उ.मा.वि. बहतराई से शिक्षक श्री सतीश शर्मा, शा.क.उ.मा.वि. सरकण्डा से शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी नेताम एवं शा.उ.मा.वि. राजेन्द्रनगर से शिक्षिका श्रीमती प्रभा मोहाबिया की भी उपस्थिति रही। साथ ही गायत्री परिवार के ट्रस्टीगण, श्री द्वारिका पटेल एवं अन्य सक्रिय सदस्यों सहित दिया मण्डल के सदस्य दीया जिला संयोजक आशुतोष यादव* के साथ उनके सभी साथी आदित्य पाटनवार, सौरभ पाटनवार, डॉ. डोंगेश्वर साहू, डॉ. सुखनंदन साहू , अविनाश साहू,मधु पटेल, पवन कुमार प्रजापति, विवेक पाल, लवकुमार, भोला साहू, अनिकेत पटेल, नैतिक देवांगन, मयंक बरगाह एवं अन्य सदस्य भी शामिल हुए।