Blog

दुष्कर्मियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार….CCTV कैमरे एक बार फिर से आए पुलिस के काम….3 आरोपी चेहरे में कपडा बांधकर घुसे थे घर के अंदर…पीडिता के साथ किया था मारपीट

*धारा 376 294 323 506 456 394 414 भादवि 25 27 आर्म्स एक्ट*

*-0 पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा बलात्कार के  मुख्य आरोपी को अन्य आरोपीयों के साथ किया गया गिरफ्तार।*
-0 *घटना को अंजाम देने के बाद ले गया था पीडिता के हाथ में पहने अंगुठी को निकाल कर।*


खासखबर बिलासपुर /  पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.03.2024 के रात्रि करीब 03:00 बजे अज्ञात चोर बालकनी में मुंह बांधकर उसके रूम में घुसा है उसके साथ मारपीट गाली गलौच कर पीडिता का गला दबाया है सिर को दिवाल में पटका है पीडिता को डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया और सोने की अंगुठी को पीडिता के हाथ से निकाल कर ले गया है कि रिपोर्ट से तत्काल  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  राजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सिविल लाइन  उमेश प्रसाद गुप्ता (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना स्तर टीम गठित कर तत्काल घटना स्थल पहूंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से लगतार मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए घटना स्थल के आस पास के लगभग 180 सीसीटीव्ही कैमरों में पतासाजी किया गया।

जिसमें अज्ञात आरोपी का हुलिया प्राप्त हुआ। आरोपी के उक्त हुलिये के आधार पर पता तलास किया गया और मुखबीर तैनात किया गया। इसी दौरान मुखबीर के द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिये का व्यक्ति वर्तमान में अमेरी निवासी अमन के साथ अमेरी में निवास कर रहा है। मुखबीर के बताये अनुसार स्थान पर जब पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिस दिया गया तब उसी समय अज्ञात आरोपी के हुलिये से मिलता जुलता आरोपी बीर सिंह अपने एक्टीवा वाहन में अमन के घर आया और पुलिस को देखकर एक्टीवा को छोडकर भागने लगा जिसे करीबन 01 किलोमीटर रोड में दौडाकर बडी मशक्कत के बाद पकडकर थाना लाये और कडाई सें पुछताछ किया गया जो दौरान पुछताछ के अपने साथियों के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया है और पीडिता के हाथ से निकाल कर ले गये सोने के अंगुठी को बरामद कराया है। प्रकरण में आरोपी 
बीर सिंह उर्फ पंकज पिता  सुखनिधान उम्र 36 वर्ष निवासी लिंक रोड चंदवाभांठा गणेश टाईल्स के पीछे थाना तारबहार बिलासपुर, विद्याभुषण बरेठ पिता स्व. दमोदर बरेठ उम्र 29 वर्ष निवासी इमलीपारा परशुराम भवन के पीछे थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर और अन्नु उर्फ अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल रहीम उम्र 34 वर्ष निवासी मंझवापारा इमरान खान का मकान थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।

सामाजिक संदेश:
सभी आम नागरिकों से आग्रह है कि वो अपने घर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अंदर एवं बाहर CCTV कैमरा अवश्य लगवाए ये आपकी और हम सबकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *